व्यवसायी के निधन पर जताया शोक
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत वार्ड संख्या नौ निवासी स्वर्ण व्यवसायी 65 वर्षीय विपीन स्वर्णकार का असामय
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत वार्ड संख्या नौ निवासी स्वर्ण व्यवसायी 65 वर्षीय विपीन स्वर्णकार का असामयिक निधन हो गया वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही राजद के पूर्व विधायक दिलीप यादव, भाजपा के पूर्व विधायक देव नारायण रजक, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय साह, सहरसा राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय स्वर्णकार आदि उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं उनके पुत्र समेत परिवार जनों को ढांढस बंधाया। दिवंगत विपिन स्वर्णकार एक कुशल स्वर्ण व्यवसायी होने के साथ-साथ एक समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते थे। वे हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सामाजिक रूप से जुड़े रहे। उनके निधन की सूचना से बनमनखी में शोक की लहर फैल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।