Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTribute to Martyr Sukadev Singh Gogamedi on First Death Anniversary by Karni Sena in Purnia

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

-फोटो-पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक में गुरुवार को श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों के द्वारा अमर शहीद स

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 6 Dec 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक में गुरुवार को श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों के द्वारा अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर करणी सेना के सदस्यों के द्वारा शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए अवधेश सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी किसी पहचान के मोहताज नहीं थे, वह 53 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए। आगे गोगामेड़ी की पुरानी बातों को याद कराते हुए अवधेश सिंह ने बताया कि हम लोग दिल्ली के जंतर-मंतर में आनंद मोहन सिंह की रिहाई को लेकर सरकार के विरुद्ध धरना पर बैठे हुए थे। इस बीच अचानक से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पहुंचे और माइक लेकर कहा जेल का फाटक टूटेगा- आनंद मोहन सिंह छूटेगा। उनके इन शब्दों को सून कर सभी ऊर्जावान हो गए। उन्होंने जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर भारत का तिरंगा लहराया था। वह क्रांतिकारी विचार के थे अपने समाज के उत्थान के लिए उन्होंने कई कदम उठाए। गोगामेड़ी बहुत ही कम उम्र में शहीद हो गए । उनके जैसे विचारधारा के व्यक्ति की क्षति कोई पूरा नहीं कर पाएगा, राजपूत समाज के ऐसे गौरवांवित व्यक्ति का इतिहास के पन्नों में नाम हमेशा अमर रहेगा। पुण्यतिथि के कार्यक्रम के आयोजक श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्णिया जिलाध्यक्ष अमित सिंह थे। अध्यक्ष अमित सिंह ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तस्वीर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन व्रत किया। वहीं इस कार्यक्रम में अवधेश सिंह, रंजन कुणाल, माधव सिंह, कुमार आनंद, यश सिंह, मनोज सिंह, अमित सिंह, आशीष राजपूत, कुंदन कुमार सिंह, उदय बाबू, राहुल सिंह, सूरज सिंह, राजा सिंह, सोनी सिंह, राणा सिंह, शानू राजपूत, कुंदन सिंह, दिपक सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें