Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTransport Department Inspects Fuel Stations in Purnia for Customer Amenities

पेट्रोल पम्प पर सुविधाओं का अभाव, सुधार की हिदायत

-फोटो : 2 : जीरोमाइल हांसदा में पेट्रोल पंप की जांच करते डीटीओ व अन्य। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से जिले के तीन दर्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 19 Jan 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से जिले के तीन दर्जन से ऊपर पेट्रोल पम्पों पर बहाल सुविधाओं की भौतिक जांच की गयी। जांच के दौरान प्राय: पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव पाया गया। इन पेट्रोल पम्पों के संचालकों को पंद्रह दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी गयी। बता दें कि परिवहन विभाग ने पेट्रोल पम्प पर ग्राहक सुविधा के लिए की गयी व्यवस्था की भौतिक जांच करने का सभी डीटीओ को निर्देश दिया है। जिसके आलोक में जिले के सभी चार अनुमंडल के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम ने जब पम्पों की जांच की तो कहीं महिला एवं पुरूषों के लिए अलग- अलग शौचालयों का अभाव पाया गया तो कहीं शौचालयों में ताले लटक रहे थे। कहीं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी तो कुछ स्थानों पर फर्स्ट एड की सुविधा नदारद मिली। डीटीओ ने बताया कि पंट्रोल पम्प संचालकों को सुविधाओं में सुधार लाने के लिए अधिकतम पंद्रह दिनों की मोहल्लत दी गयी है। निर्धारित समय तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पम्प का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें