ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी करते दो धराए
बायसी में कौआ नगर पनिसदरा में रात ढाई बजे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के दौरान ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों में एक उत्तराखंड और...

बायसी, एक संवाददाता। बायसी थानाक्षेत्र के कौआ नगर पनिसदरा में बीती रात करीब ढाई बजे बिजली सप्लाई बंदकर ट्रक संख्या पीबी 11 सीजे 1099 नंबर का ट्रक लगा कर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की जा रही थी। इस दौरान ग्रामीणों ने दो व्यक्ति को पकड़ा एवं इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच करते हुए ट्रक पर ड्रम में भरे तेल के साथ दो चोर का गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते दो चोर को पकड़ा गया है। इसमें मो. मकसद पिता नामे अली उत्तराखण्ड राज्य के उधमनगर जिले के किच्छा थाना क्षेत्र के कोरैया का निवासी हैं जबकि दूसरा बड़े शाह पिता रेहमाह शाह उत्तर प्रदेश राज्य के बिलासपुर रामपुर जिले के जौरासी का रहने वाला है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।