मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत फोकल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरु
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत पुर्णिया...
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत फोकल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरु
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत पुर्णिया जिले के सभी निजी, मदरसा, प्रारंभिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के एक-एक फोकल शिक्षक को 14 जनवरी से राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं यूनिसेफ के द्वारा सम्मिलित रूप से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उपाध्यक्ष ,बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व्यास जी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि चूंकि पूर्णिया बहु आपदा प्रवण जिला है, जिस कारण यहां बाढ़, आंधी, वज्रपात जैसी कई प्राकृतिक आपदा आती है। इसके प्रबंधन एवं न्यूनीकरण की आवश्यकता है।इस अवसर पर यूनिसेफ के स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विनय कुमार ने मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के लक्ष्य एवं औचित्य पर प्रकाश डाला।डॉक्टर पल्लव कुमार ,प्रोजेक्ट ऑफिसर ने आपदा प्रबंधन के घटकों पर चर्चा की।प्रशिक्षण के दूसरे दिन 15 जनवरी को स्टेट मास्टर ट्रेनर शालिनी झा ने सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह, बाल अधिकार और बाल शोषण आदि जैसी सामाजिक आपदाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया।कार्यक्रम में 1500 से ज्यादा शिक्षकों ने भागीदारी की।कार्यक्रम का प्रबंधन मनोहर सिंह, मीडिया प्रभारी, द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।