Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Suicide of Woman in Bhawanipur After Domestic Dispute

पति से मोबाइल पर विवाद के बाद पत्नी ने की खुदकुशी

भवानीपुर के जाबे पंचायत में एक महिला ने पति से मामूली कहासुनी के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका चमेली देवी का पति सूरज कुमार कई महीनों से बाहर काम कर रहा था। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 18 Feb 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
पति से मोबाइल पर विवाद के बाद पत्नी ने की खुदकुशी

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थानाक्षेत्र के जाबे पंचायत स्थित तीनटेंगा वार्ड नंबर दो में एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला चमेली देवी तीनटेंगा निवासी ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र सूरज कुमार मंडल की पत्नी थी। बताया जाता है कि सूरज कुमार कई महीनों से दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर रहा है। सोमवार को मृतका की मोबाइल पर अपने पति सूरज कुमार से मामूली कहासुनी हो गयी थी। जिसके बाद उसने जहर खा ली। जहर खाने के बाद उसके परिवार वाले गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर से उसका इलाज कराया। परन्तु सोमवार की शाम चमेली देवी की स्थिति बिगड़ने लगी। स्थिति बिगड़ता देखकर परिजन इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर ले गए। वहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवान आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों के द्वारा इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस अस्पताल पहुंचती तब तक परिजन मृतका के लाश को लेकर अपने घर चले गए। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवान आलम ने बताया कि जहर खाने से महिला की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें