Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Road Accident in Kasba Young Man Dies After Serious Injuries

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत , घर में छाया मातमी सन्नाटा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 29 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

कसबा एक संवाददाता। बीते रविवार को कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली स्थित कलानंद हाई स्कूल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे कसबा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सोमवार बेहतर इलाज हेतु उसे सिलीगुड़ी भेज दिया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कसबा नगर परिषद के वार्ड नं 1 स्थित सर्रा गांव निवासी बिमल किशोर ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र अनादि ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को संध्या करीब 6 बजे आनंदी ठाकुर अपने मोटरसाइकिल से घर से पूर्णियां जा रहा था, कि इसी बीच कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली स्थित कलानंद हाई स्कूल के समीप एनएच 57 पर पूर्णियां की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और अनादि ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कसबा थाना को दिया गया। मौके पर पहुंची कसबा थाना पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल व चार पहिया वाहन को जब्त कर थाना ले गई। अस्ताल में घायल युवक की स्थिति को ज्यादा नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सिलीगुड़ी भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के घर तक पहुंचा तो उनके घर सहित पूरे गांव में मातम छा गया। इधर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि बीते रविवार को एक सड़क दुर्घटना हुई थी। क्षतिग्रत कार व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें