Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Road Accident in Ghazipur Claims Lives of Doctor and Three Others Returning from Kumbh Snan

कुंभ स्नान कर लौट रही पूर्णिया की डाक्टर समेत चार की यूपी में सड़क हादसे में मौत

-मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक निवासी डाक्टर की बुआ सास गायत्री देवी की भी मौत पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुंभ स्नान कर लौट रही पूर्णिया की स्त्री र

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 22 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ स्नान कर लौट रही पूर्णिया की डाक्टर समेत चार की यूपी में सड़क हादसे में मौत

कुंभ स्नान कर लौट रही पूर्णिया की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सोनी कुमारी (33) समेत चार लोगों की मौत यूपी के गाजीपुर में सड़क हादसे में हो गई। एक गंभीर से रूप घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक निवासी डाक्टर की बुआ सास गायत्री देवी (55), अररिया के पलासी निवासी मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव दीपक झा (30) एवं शहर के नेवालाल चौक निवासी ड्राइवर मो बल्लु (35) के रूप में हुई है। जबकि खुश्कीबाग निवासी डाक्टर के क्लिनिक का कंपाउंडर विपिन साह (35) वर्ष गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज गाजीपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरूवार रात गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी- गोरखपुर फोरलेन पर खड़े ट्राली में डाक्टर की कार के टकराने से हुई बतायी जा रही है। देर रात परिजनों को सूचना मिली, जिसके बाद परिजनों के साथ मृतक डाक्टर के पति मुकेश कुमार यादव गाजीपुर के लिए प्रस्थान कर गए हैं।

-सांसद की रिश्तेदार थी डाक्टर:--

-गाजीपुर में सड़क हादसे में मृत डाक्टर सोनी कुमारी पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रिश्ते में भांजी थी। उनका बनमनखी के राधानगर निवासी अभिनंदन यादव की पुत्रवधू एवं गुलाबसाग निवासी दुर्गा प्रसाद यादव की पुत्री थी। वह लाइन बाजार स्थित बिहार टाकीज के समीप दुर्गा मैटरनिटी क्लिनिक नामक प्राइवेट नर्सिंग होम का संचालन अपने फिजिशियन डाक्टर मुकेश कुमार यादव के साथ कर रही थी। शहर के जनता चौक स्थित रेलवे फाटक के उत्तर बीबीग॔ज पुल के समीप डाक्टर दम्पत्ति का आवास है। जहां डाक्टर सोनी पति, अपने दो छोटे बच्चे एवं सास- ससुर के साथ रहती थी। घटना की सूचना पर सांसद पप्पू यादव डाक्टर के जनता चौक स्थित आवास पर लगातार परिजनों से मिलते रहे और उन्हें ढांढस बंधाते रहे।

-चौदह साल पहले हुई थी शादी:---

-चौदह साल पहले डाक्टर सोनी की शादी राधानगर गांव वासी किसान अभिनंदन यादव के डाक्टर पुत्र मुकेश कुमार यादव से हुई थी। जिससे उन्हें ढाई साल के जुड़वां पुत्र हैं। मृतक डाक्टर के ससुर अभिनंदन यादव ने बताया कि वे और उनकी पत्नी बीमार चल रहे हैं। जिसके चलते दोनों डाक्टर बेटे के साथ पूर्णिया में रह रहे हैं। बुधवार शाम को डाक्टर सोनी ने अपने क्लिनिक पर चार मरीजों का आपरेशन किया तथा बुआ सास, एमआर, कंपाउंडर तथा चालक के साथ कुंभ स्नान करने प्रयागराज चली गयी। माता- पिता, दो छोटे बच्चे एवं क्लिनिक में भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए डाक्टर मुकेश घर पर ही रह गए। स्नान कर डाक्टर सोनी को तुरंत वापस आना था, सो बिना देर किए घर के लिए चल पड़ी। मगर नियति ने कुछ और लिख रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें