Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Road Accident Claims Young Lives in Bihar One Dead Two Injured

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दो की हालत गंभीर :

----बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी थानाक्षेत्र के दिवरा धनी पंचायत वार्ड छह में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो की हाल

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 19 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी थानाक्षेत्र के दिवरा धनी पंचायत वार्ड छह में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो की हालत नाजुक है। स्थानीय लोगों द्वारा सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों को रेफर कर दिया गया। तीनों युवक मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा स्थित कंटाही गांव के रहने वाले हैं। घटना में सूरज ऋषिदेव की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं ग्वालपाड़ा स्थित कंटाही निवासी आजाद यादव और रवि कुमार गंभीर रुप से घायल है। रवि का इलाज पूर्णिया में चल रहा है और स्थित गंभीर बतायी जा रही है। वहीं आजाद यादव को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर औराही से ग्वालपाड़ा जा रहा था। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। तीनों युवक औराही में अपने एक रिश्तेदार के यहां पहुंचा था और वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकारा गई। तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। किसी ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

-----

-ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पत्नी ने कहा हुई हत्या :

-------

-फोटो : 61 :

हरदा, एक संवाददाता।

कामाख्या स्थान ओपी अन्तर्गत मां कामाख्या टेड्रस में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर का मौत हो गई। थानाध्यक्ष ऋषि यादव ने बताया कि शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक गोस्वामी टोला सतकोदरिया निवासी 25 वर्षीय पिंकू महतो था। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह कामाख्या टेड्रस में एक वर्ष से काम करते थे। सुबह नौ बजे दिन में मुंशी शव को घर पर पहुंचाकर चला गया। मृतक की पत्नी के मुताबिक शव पहुंचाने आये मुंशी ने कहा सीमेंट और छड़ ट्रेक्टर पर लोड था। अचानक ट्रेक्टर आगे बढ़ गया। ट्रेक्टर के करीब ही वह जमीन पर बैठा था। ट्रैक्टर से दब जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है। मृतक के भाई एवं पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। मृतक को एक तीन महीने का पुत्र है। पत्नी रो-रोकर बेसुध हो जाती है। सरपंच अजाउर रहमान उर्फ पप्पू, उपमुखिया प्रवीण कुमार, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, पंच आदि ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

--------

-फॉलोअप :

-सड़क दुर्घटना में भतीजे के बाद घायल चाचा की भी मौत :

----

-बंगलौर से लौटा था मृतक युवक, वहीं करता था मजदूरी

-फोटो- 62 अमौर बघुआ कोला सड़क दुघर्टना में मृतक युवक का फाइल फोटो।

अमौर, एक संवाददाता।

बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 के बघुआ कोला के पास सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की देर रात 16 वर्षीय अरबाज की भी मौत हो गयी है। बीते गुरुवार की देर रात की इस सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मुकबीर नामक युवक की मौत हुई थी। वहीं बाइक पर सवार अन्य दो युवक अरबाज एवं मोहसीन भी गंभीर रुप से घायल था जिसका इलाज पूर्णिया अस्पताल में चल रहा था। इलाज के क्रम में ही अरबाज की मौत हो गयी। शादी के आयोजन में अपने जीजा मोहसीन को लाने के लिए जब मु्कबीर जा रहा था तभी उसने अपने रिश्ते में चाचा अरबाज को भी साथ के लिया। परिजनों ने बताया कि अरबाज एक दिन पहले बुधवार को एक साल बाद बंगलौर से लौटा था। आर्थिक रूप से परिवार कमजोर होने के कारण जिस उम्र में उसे पढ़ना चाहिए था, वह परिवार के गुजर बसर के लिए बाहर मजदूरी करने चला गया था। घर लौटने के बाद उसने सही ढंग से वह अब तक अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात और बातचीत भी नही की थी। क्योंकि उसके आते ही घर में शादी का समारोह चल रहा था। इस सड़क दुर्घटना में घायल एक अन्य युवक मोहसीन की भी हालत नाजुक बतायी जा रही है जिसका इलाज पूर्णिया में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह यह घटना हुई है उससे साफ पता चलता है कि सभी के सीधे सिर पर गभीर चोटें आयी थी। यदि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट पहना होती तो शायद घटना टल जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें