चंद मिनटों में ही शादी का जश्न बदल गया मातम में
फॉलोअप अमौर, एक संवाददाता। बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 बघुआ कोला के पास सड़क दुर्घटना का शिकार युवक मुक्कबीर के घर शादी होनी थी।
अमौर, एक संवाददाता।बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 बघुआ कोला के पास सड़क दुर्घटना का शिकार युवक मुक्कबीर के घर शादी होनी थी। वह अपने जीजा मोहसीन को लाने गया था। परिजनों ने बताया कि गेरुआ गांव में ही एक शादी का आयोजन हो रहा था। जिसमें मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अगद के बाद चल रहे समारोह में शामिल होने के इरादे से मृतक युवक मुक्कबीर अपने एक रिश्तेदार का बाइक लेकर रिश्ते में अपने चाचा अरबाज को साथ लेकर हलालपुर निकल गया। हलालपुर से वह अपने जीजा मोहसीन और चाचा अरबाज के साथ बाइक से गांव लौट रहा था।अचानक बधुआ चौक से कुछ दूरी पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के एक किनारे लगे एक वाहन से टकरा गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि अन्य दो अरबाज व मोहसीन भी गंभीर रूप से घायल हैं जिसका इलाज पूर्णिया में चल रहा है। दोनों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। इस घटना की खबर मिलते ही शादी सामरोह में जश्न का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। सभी परिजनों की चीख पुकार होने लगीं। ग्रामीणो ने बताया कि मृतक युवक मुक्कबीर अपने परिवार का सहारा था। मृतक युवक अपनी मां जुलेखा, दो छोटे भाई मुशफिक व मुस्तकीम, एक बहन शिरत खातून के आंखों का तारा था। वह दिन रात परिवार के लिए मेहनत मजदूरी करता था। हाल ही में पंजाब से घर लौटा था। वह जब भी घर आता तो अपने पिता के काम में हाथ बटाता था। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।