वार्ड सदस्य के पति का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
-फोटो-मृतक के परिजनों को सांत्वना देती पूर्व विधायक बीमा भारती एवं अन्य। भवानीपुर, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना के शिकार वार्ड सदस्य के पति का शव गांव प
। भवानीपुर, एक संवाददाता।
सड़क दुर्घटना के शिकार वार्ड सदस्य के पति का शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया। वहीं परिजनों के करुण विलाप से कई लोगों की आंखें नम हो गई। अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। परिजनों को सांत्वना देने पूर्व विधायक बीमा भारती, जिप सदस्य रानी भारती सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उसके घर पहुंचे। पूर्व विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं। वहीं जिप सदस्य ने कहा कि उनके अचानक चले जाने से उन्हें व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा है जिसकी भरपाई शायद कभी नहीं हो सकेगी। इस दौरान सुपौली के पूर्व मुखिया बिमल कुमार मंडल, वर्तमान मुखिया अनोखा देवी, पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार ठाकुर, जदयू नेता गोल्डन कुमार, पूर्व मुखिया पति मोबारक अली आदि मौजूद थे। बताते चलें कि सुपौली पंचायत के वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य अंजरी खातून के पति नसीम की शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी जबकि उनके साथ बाइक पर सवार वार्ड नंबर 12 का वार्ड सदस्य गब्बर साह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।