Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Road Accident Claims Life of Local Ward Member in Bhawanipur

हादसा: वार्ड सदस्य के पति की मौत, दूसरा वार्ड सदस्य घायल

भवानीपुर के सुपौली पंचायत में वार्ड सदस्य अंजरी खातून के पति नसीम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार मो. गब्बर साह गंभीर रूप से घायल हो गए। नसीम और गब्बर कटिहार से लौट रहे थे, तभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 15 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य अंजरी खातून के पति नसीम की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी । जबकि उसके साथ बाइक पर सवार सुपौली पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य मो. गब्बर साह इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । मृतक नसीम सुपौली पंचायत के बालाबथान का था और उसकी पत्नी इसी पंचायत के वार्ड नंबर 6 से वर्तमान समय मे वार्ड सदस्य हैं। जबकि जिंदगी और मौत से जूझ रहा मो. गब्बर साह सुपौली पंचायत के दरगाहा का है और वह इसी पंचायत के वार्ड नंबर 12 का वार्ड सदस्य है। मौत की जानकारी मिलने के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जाता है कि नसीम और गब्बर साह बुलेट से किसी काम से कटिहार गए थे। कटिहार से वापस लौटने के दौरान गेड़ाबाड़ी थाना क्षेत्र के चरखी के नजदीक ट्रक से टक्कर में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि साथ बैठा वार्ड सदस्य गब्बर साह गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए गेड़ाबाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने नसीम को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें