घर में मुंडन की तैयारी, पहुंची मौत की खबर
बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी, संवादसूत्र। घर में खुशी का माहौल था। सभी लोग मुंडन की तैयारी में जुटे थे। अचानक सड़क हादसे में 18 वर्षीय पुत्र की मौत की
बनमनखी, संवादसूत्र। घर में खुशी का माहौल था। सभी लोग मुंडन की तैयारी में जुटे थे। अचानक सड़क हादसे में 18 वर्षीय पुत्र की मौत की खबर के बाद से घर में कोहराम मचा गया। सड़क हादसे में घर का चिराग बुझ गया। मृतक सोनू कुमार के पिता रामचंद्र शर्मा बेसुध हैं जबकि मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार कुछ बोलने से अपने बेटे सोनू को याद कर बेहोश हो जा रही है। मृतक सोनू कुमार के पिता रामचंद्र शर्मा ने रुंधे गले से बताया कि सोनू मुंडन का कार्ड लेकर रिश्तेदार के यहां काला बलुवा जा रहा था। सोनू ने कहा था कि कार्ड बांट कर जल्दी घर आएंगे, इसके बाद मुंडन की खरीदारी करने जाना है। ज्ञात हो की रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे फारबिसगंज-कुर्सेला एसएच77 पर रघुनाथपुर गांव के समीप रानीगंज से कुर्सेला की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार सोनू कुमार की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक सोनू कुमा महादेवपुर वार्ड 2 का रहने वाला था। आगामी 29 दिसंबर को मृतक सोनू का मुंडन होना था। घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ज्ञात होगी मृतक सोनू काफी मिलनसार एवं शांत स्वभाव का लड़का था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।