Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Incident at Wedding 7-Month-Old Baby Dies After Brawl

शादी में विवाद: मारपीट में गोद से गिरे बच्चे की मौत

रूपौली में शादी समारोह के दौरान विवाद के चलते एक सात महीने का बच्चा घायल हो गया। इलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई। घटना ग्वालपाड़ा गांव की है, जहां बच्चे की नानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बच्चे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 18 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

रूपौली। शादी समारोह के दौरान विवाद के कारण मारपीट की घटना में एक सात महीने का बच्चा चोटिल हो गया। इलाज के दौरान दूसरे दिन उसकी मृत्यु हो गई। घटना थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव की है। मामले को लेकर मृतक बच्चे की नानी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मृतक बच्चा दिव्यांशु कुमार मोहनपुर थानाक्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी लालसी सिंह का पुत्र था। मृतक बच्चे की नानी मखरी देवी ने कहा है कि 15 दिसंबर को परिवार में शादी में शामिल होने उसकी बेटी जुली कुमारी अपने सात महीने के पुत्र दिव्यांशु कुमार के साथ आई थी। शादी के दौरान विधि विधान के लिए घर के लोग एक आम के पेड़ के पास पहुंचे थे। वहां दो बच्चों के बीच झगड़ा होने लगा। इस पर जुली कुमारी बच्चों के झगड़े को छुड़ाने चली गई लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ लोग वहां आकार गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दरम्यान धक्का-मुक्की में पुत्री जुली कुमारी की गोद से उसका सात महीने का पुत्र दिव्यांशु गोद से नीचे गिर गया। मारपीट में उसके सिर पर भी लाठी की चोट लगी जिससे वह बेहोश हो गया। वहीं इस मारपीट में घर के कई अन्य लोग भी जख्मी हुए। इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को दिव्यांशु की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम में भेज दिया। थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है। मामला दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें