Tragic Death of Youth from Electric Shock in Bhawanipur करंट लगने से युवक की मौत, अस्पताल में हंगामा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Death of Youth from Electric Shock in Bhawanipur

करंट लगने से युवक की मौत, अस्पताल में हंगामा

भवानीपुर के सुपौली पंचायत के दरगाहा गांव में एक युवक रौशन कुमार साह की बिजली करंट से मौत हो गई। वह घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 30 March 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से युवक की मौत, अस्पताल में हंगामा

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के दरगाहा गांव में एक युवक की बिजली करंट से मौत हो गयी। मृतक रौशन कुमार साह दरगाहा निवासी नूरो साह का पुत्र था। बताया जाता है कि रौशन कुमार साह शुक्रवार की रात अपने घर मे बिजली का तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। उसके परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रुपौली ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रौशन के परिजन शव को लेकर वापस अपने घर लौट आए और उसके शरीर परआटा एवं राख लगाने लगे। इसी दौरान उसके शरीर मे हड़कत होने का अंदेशा होने पर दोबारा फिर से परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंच गए। अस्पताल पहुंचने पर फिर चिकित्सकों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के द्वारा रौशन कुमार को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा मचाने लगे और मौके पर मौजूद चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही रूपौली थाना, मोहनपुर थाना एवं टीकापट्टी थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।