Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाTragic Death of Woman After Childbirth in Bhawanipur Family Demands Justice

पूर्णिया : प्रसव पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

भवानीपुर के शिशवा गांव में प्रसव के दौरान मंजू देवी की मौत हो गई। उसे सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ नार्मल डिलीवरी के बाद अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 23 Nov 2024 12:40 AM
share Share

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 शिशवा गांव की एक प्रसव पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक महिला मंजू देवी शिशवा गांव निवासी मिथुन शर्मा की पत्नी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसे प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार की रात सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। गुरुवार प्रसव के दौरान उसे अस्पताल कर्मियों के द्वारा नार्मल डिलेवरी कराया गया और मृतक महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्त स्राव होने से सामुदायिक अस्पताल में प्रसूता की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। रेफर किये जाने के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया। पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गयी। घटना के बाद से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल नवजात बच्ची की स्थिति बेहतर है। घटना की जानकारी पाकर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, वार्ड पार्षद दुर्गी देवी, समाजसेवी जयप्रकाश यादव, जन सुराज नेता चन्द्रदीप सिंह मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देने का काम किया। मृतक के घर पहुंचे मुख्य पार्षद सावन कुमार एवं जन सुराज नेता चन्द्रदीप सिंह ने मृतक के आश्रितों को निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें