Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Accident in Badhara Kothi Tejashwi Yadav Visits Victims Families
मृतक परिजन से मिले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
बड़हरा प्रखंड के दिवरा बाजार में बारात जाते समय हुई दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और प्रत्येक को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद दी। उन्होंने...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 10 May 2025 05:36 AM

बड़हरा कोठी। बड़हरा प्रखंड के दिवराधनी पंचायत के दिवरा बाजार से बारात जाने के क्रम में दुर्घटना में आठ लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाते हुए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। उन्होंने बताया कि सरकार अविलंब पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ देगी। सड़क पर मक्का रखने वाले लोगों को जागरूक करने की अपील की। कहा कि हम आप सबों के साथ हैं। मौके पर सोना पासवान, साहिल सौरभ यादव, कौशल यादव, त्रिभुवन कुमार यादव, आलोक कुमार मंडल, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।