Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTraffic Police Launch Awareness Campaign to Promote Road Safety

यातायात नियम को लेकर गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाएगी ट्रैफिक पुलिस

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यातायात नियम को लेकर ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके लिए पुलिस रणनीति ब

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
यातायात नियम को लेकर गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाएगी ट्रैफिक पुलिस

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।यातायात नियम को लेकर ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके लिए पुलिस रणनीति बना रही है। ट्रैफिक डीएसपी कोशल किशोर कमल ने कहा कि अभियान की जल्द शुरूआत की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क हादसे पर नियंत्रण करना है। अभियान शहर की सड़कों से आरंभ होगा। इसके बाद कार्यक्रम को ग्रामीण स्तर तक ले जाया जाएगा। जागरूकता अभियान के दौरान बस, टोटो एवं ऑटो सहित अन्य कमर्शियल वाहनों तथा प्राइवेट वाहनों के चालकों को ट्रैफिक नियम के अनुपालन को लेकर पाठ पढ़ाया जाएगा। --:जागरूकता के अभाव में ट्रैफिक नियमों की हो रही है अनदेखी:

-जागरूकता के अभाव में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हो रही है। हालांकि यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है। बावजूद इसके प्रति लोग कम सजग नजर आ रहे हैं। खासकर बाइक ड्राइविंग के मामले में लोगों में अल्हड़पन से बाइक सवारों की जान तक जा रही है। अमूमन हर साल सड़क दुर्घटना में जाने वाली जानों में 60 से 70 प्रतिशत बाइक सवार होते हैं। इनमें अधिकांश मामलों में सिर में चोट लगने से मौत के केस आते हैं। मतलब साफ है कि बाइक पर सवारी के दौरान सिर की सुरक्षा की अनदेखी हो रही है।

-: हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने से परहेज:

-बाइक पर सवारी का मामला हो कार ड्राइविंग का मसला, तय मानक की लोग खूब अनदेखी कर रहे हैं। खासकर बाइक पर सवारी करने के दौरान हेलमेट पहनने से परहेज के साथ कार ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट लगाने में लोगों की आनाकानी उन्हें मौत के दरवाजे तक ले जा रही है। इसके अलावा सड़क पर फर्राटे के साथ वाहन ड्राइव को लोग अपनी शान में शमिल कर रहे हैं। नतीजा सबके सामने हैं। सबकुछ जानते हुए लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिकांश सड़क हादसों में जान- माल की क्षति का कारण हेलमेट नहीं पहनना, सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करना एवं ओवर स्पीड में वाहन चलाना बनता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें