Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाTraditional Karma-Dharma Festival Celebrated by Tribals in Ganeshpur

पारंपरिक कर्मा-धर्मा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित हर्दिया गांव में रविवार को आदिवासियों ने पारंपरिक कर्मा-धर्मा पर्व हर्षोल्ल

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 17 Nov 2024 11:54 PM
share Share

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित हर्दिया गांव में रविवार को आदिवासियों ने पारंपरिक कर्मा-धर्मा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। परंपरा के अनुसार आंगन के बीच में करम वृक्ष की शाखा लगाकर मंगल गीत गाया गया। इस क्रम में पुजारी कर्म वृक्ष के चारों ओर आसन पर बैठते हैं और प्रकृति को आराध्य देव मानकर इसे पूजते हैं। प्रसाद में चना, उड़द, जौ, गेहूं, मकई, ज्वार, कोदो काअंकुर और गुड़ होता है। जिसे करम देव को अर्पित करने के उपरांत टोले-मोहल्ले से पहुंचे बड़े बुजुर्गों, महिलाओं तथा बच्चों के बीच वितरण किया गया। इस पर्व का संदेश है कि जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कर्म एवं धर्म दोनों की आवश्यकता होती है और सही पुरूषार्थ से जब तक दोनों के संयोग नहीं होते तब तक विकास नहीं हो सकता। इसके बाद युवक-युवती, महिलाओं ने मानर, डिग्गा, ढाक, झाल एवं झुनझुनी की थाप पर पारंपरिक सामूहिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। बताया जाता है कि नाच-गान का सिलसिला रात में चलता रहेगा। पर्व का समापन खेत से नए अनाज को घर लाकर खाने के साथ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें