Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाThree robbers arrested for planning a robbery

डकैती की योजना बनाते तीन डकैत गिरफ्तार

....फोटो -15 चक्र जिंदा कारतूस और बम बनाने की सामग्री हुआ बरामद -डकैती की घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 14 Jan 2021 03:33 AM
share Share

डकैती की योजना बनाते तीन डकैत गिरफ्तार

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

डकैती की योजना बनाते हुए तीन डकैत को 15 चक्कर जिंदा कारतूस और बम बनाने की सामग्री के साथ बायसी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इस संदर्भ में एसपी दयाशंकर ने बताया कि बायसी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ डकैत डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में है । उन्होंने बताया कि इस आशय की सूचना मिलते ही बायसी एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस की टीम ने बायसी थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी मो अरशद आलम बलिया बेलोंन जिला कटिहार के रहने वाले मो सिद्दीक आलम और डगरूआ थाना क्षेत्र के गेहूंआ निवासी मो गुड्डू आलम को 15 चक्र जिंदा कारतूस बम बनाने की सामग्री एक काले रंग का बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पाउडर प्लास्टिक समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी डकैतों से पुलिस की टीम के द्वारा कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में कई खुलासे हो सकते हैं । उन्होंने बताया कि यदि पुलिस की तत्परता के साथ काम नहीं करती तो इन लोगों के द्वारा किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया जा सकता था। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कई अन्य लोग भी शामिल हैं । जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। सभी गिरफ्तार डकैतों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें