सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी बिजली.
शहर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर एक नए पावर हाउस का निर्माण सर्किट हाऊस के बगल में किया जा रहा है। जिसके लिए नया 33 केवी लाईन के लिए तार और पोल लगाने काम किया जा रहा है। इसी क्रम में...
शहर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर एक नए पावर हाउस का निर्माण सर्किट हाऊस के बगल में किया जा रहा है। जिसके लिए नया 33 केवी लाईन के लिए तार और पोल लगाने काम किया जा रहा है। इसी क्रम में पोलिटेकनिक चौक से टैक्सी स्टैंड तक पोल पर तार लगाने के लिए 23 अगस्त से 26 अगस्त तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ग्रीड पावर हाउस से टाउन वन, इमरजेंसी फीडर और मधुबनी पावर हाउस से टाउन वन फीडर में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे कारण बिजली कालोनी, सुभाष नगर, शारदा नगर, महबूब खान टोला, टैक्सी स्टैंड, बस स्टेंड, बिकाश बाजार, आर एन साह चौक, चित्रवाणी रोड, कालीबाडी चौक, गिरजा चौक, जनता चौक,जेल चौक, सेंट्रल जेल, हाउसिंग बोर्ड, मजिस्ट्रेट कालोनी,बच्चा जेल, प्रभात कालोनी, रिफ्यूजी कालोनी, संत कबीर नगर, 52 बीघा में बिजली बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।