रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में बनी सहमति
बायसी थाना क्षेत्र के शादीपुर भुतहा पंचायत में रास्ता बंद होने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। अधिकारियों की बैठक में आपसी सहमति बनाकर निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष 10 बजे मिलकर नए रास्ते का...

बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र के शादीपुर भुतहा पंचायत के शर्मा टोली में रास्ता बंद किए जाने पर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। अधिकारियों को सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के साथ बैठक कर आपसी सहमति बनायी गई। बुधवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ कुमारी तोसी के नेतृत्व में यह बैठक हुई जिसमें सीडीपीओ आदित्य कुमार, डीसीएलआर टेश लाल सिंह अंचल अधिकारी गणेश पासवान सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनायी गई। इसके बाद निर्णय लिया गया कि गुरुवार के दिन के 10 बजे शादीपुर भुतहा पंचायत के कर्बला टोला में दोनों पक्ष बैठकर आपस में निर्णय लेकर आवागमन के लिए रास्ता निकालेंगे। सीडीपीओ आदित्य कुमार ने दोनों पक्षों को शांति बनाकर रहने की बात कही एवं कहा कि अगर कोई भी किसी प्रकार का विवाद करता है तो उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।