Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTension Eases in Baisi After Dispute Over Blocked Road Resolved

रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में बनी सहमति

बायसी थाना क्षेत्र के शादीपुर भुतहा पंचायत में रास्ता बंद होने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। अधिकारियों की बैठक में आपसी सहमति बनाकर निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष 10 बजे मिलकर नए रास्ते का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 6 March 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में बनी सहमति

बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र के शादीपुर भुतहा पंचायत के शर्मा टोली में रास्ता बंद किए जाने पर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। अधिकारियों को सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के साथ बैठक कर आपसी सहमति बनायी गई। बुधवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ कुमारी तोसी के नेतृत्व में यह बैठक हुई जिसमें सीडीपीओ आदित्य कुमार, डीसीएलआर टेश लाल सिंह अंचल अधिकारी गणेश पासवान सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनायी गई। इसके बाद निर्णय लिया गया कि गुरुवार के दिन के 10 बजे शादीपुर भुतहा पंचायत के कर्बला टोला में दोनों पक्ष बैठकर आपस में निर्णय लेकर आवागमन के लिए रास्ता निकालेंगे। सीडीपीओ आदित्य कुमार ने दोनों पक्षों को शांति बनाकर रहने की बात कही एवं कहा कि अगर कोई भी किसी प्रकार का विवाद करता है तो उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें