संवेदकों की आपत्ति के बाद निविदा रद्द
बनमनखी नगर परिषद ने संवेदकों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद एक निविदा को रद्द कर दिया। संवेदकों ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया था। रद्द निविदा के...
बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी नगर परिषद की निविदा पर संवेदकों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद आखिरकार नगर परिषद प्रशासन ने निविदा को रद्द कर दिया। इस बाबत एक पत्र जारी करते हुए नगर परिषद प्रशासन ने रद्द निविदा के पीछे अपरिहार्य कारण बताया है। बनमनखी नगर परिषद कार्यालय के पत्रांक 1065 के माध्यम से सूचना प्रकाशित की गई है। गौरतलब है कि संवेदक शशि शेखर यादव एवं तपेश कुमार ने नगर परिषद बनमनखी में निविदा संख्या 04/2024-25 में अनियमिता का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी पूर्णिया समेत नगर विकास एवं आवास विभाग को दिया था तथा निविदा को निरस्त करते हुए पुन: निविदा निकालने की मांग की थी। अधिकारियों को दिए आवेदन में संवेदकों ने कहा था कि विगत महा पूर्व बनमनखी के लोकल अखबार के द्वारा निविदा जारी की गई थी जिसमें करोड़ों की निविदा प्रकाशित की गई थी। नियत समय भी दर्शाया गया था परंतु ससमय निविदा वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने के कारण निविदा की तिथि बढ़ाई गई। जिसमें फिर से निविदा जारी करने के लिए शुद्धिकरण जारी कर इश्तिहार एवं वेबसाइट के द्वारा निविदा डाला जाना था परंतु ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद चुनिंदा संवेदकों के द्वारा निविदा पूर्ण कर ली गई और समय समाप्त हो जाने के बाद शुद्धिकरण को कार्यालय के कोने में चिपका दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।