Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTeachers in Purnia Face Financial Crisis Due to Delayed Salaries

शिक्षकों को नहीं मिला दिसंबर माह का वेतन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के लगभग 8 हजार शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 19 Jan 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के लगभग 8 हजार शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जिला में पर्याप्त आवंटन रहने के बावजूद भी नियोजित शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन लंबित है। जबकि अधिकांश जिलों में वेतन भुगतान हो गया है। वेतनाभाव में शिक्षक को बैंक की ईएमआई व राशन इत्यादि जैसे प्रमुख समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रत्येक माह के 5 तारीख तक वेतन मिलने का प्रावधान है। बावजूद इसके वेतन भुगतान में हो रही अत्याधिक देरी से शिक्षक को आर्थिक एवं मानसिक तौर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलोक कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से समस्या का हल निकलते हुए शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें