कैच-अप कोर्स को लेकर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

बैसा। एक संवाददाता बैसा व अमौर प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 24 March 2021 04:12 AM
share Share

बैसा। एक संवाददाता

बैसा व अमौर प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में पांच अप्रैल से कैचअप कोर्स को लेकर क्षेत्र के सभी सीआरसी में शिक्षकों को एकदिवसीय गैर आवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बैसा प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय रौटा के सीआरसी में प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक नदीम अख्तर एवं एखलाक ने संयुक्त रूप से बताया कि कैच अप कोर्स से ऐसे बच्चे पढ़ेंगे जो शैक्षिक सत्र 2021-22 में दूसरी कक्षा से दसवीं कक्षा तक में नामांकित हैं। शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में स्कूलबंदी के कारण बच्चों की पढ़ाई की क्षति की भरपाई के लिए 60 कार्य दिवसों का कैचअप कोर्स तैयार किया है। अप्रैल महीने से आरंभ होने वाले नए सत्र में नई कक्षा में जाने वाले विद्यार्थियों को पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित चयनित पाठ पढ़ाया जाएगा। कैच अप कोर्स राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पटना ने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से तैयार कराया है। तीन माह अर्थात (60 कार्यदिवस) का उक्त कोर्स की पढ़ाई की तैयारी को ले शिक्षा विभाग ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी)को जिम्मा सौंपा है। इसके अन्तर्गत प्रखंड में 23 से 26 मार्च के बीच यह प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। कैच अप कोर्स के रूप में सभी कक्षाओं के लिए विषयवार सेतु सामग्री तैयार की गई है जिसमें अधिगम प्रतिफल, चयनित पाठ,अधिगम संकेतक, सुझावात्मक प्रक्रिया (शिक्षण विधि, गतिविधियों) और अवधि निर्धारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें