छात्रा के साथ छेड़छाड़, शिक्षक पर कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन
केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत अंतर्गत एक निजी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा के साथ विद्यालय के ही एक शिक्षक द

केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत अंतर्गत एक निजी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा के साथ विद्यालय के ही एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले को लेकर केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 8 स्थित मुगल टोली गांव निवासी ने केनगर थाना में आवेदन देकर स्कूल के ही एक शिक्षक भोकराहा गांव निवासी के विरुद्ध केनगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित पिता द्वारा आरोप लगाया गया है मेरी 13 वर्षीय पुत्री एक निजी स्कूल पढ़ने जाती है।
जिसे विद्यालय के ही एक शिक्षक रोज छेड़छाड़ करता है। घटना की जानकारी मुझे तब मिली जब मेरी पुत्री रोती बिलखती हुई घर पहुंचने पर घटना के बारे में बताया। उन्होंने प्रिंसिपल पर भी दोषी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि छात्रा के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसपर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।