पूर्णिया जिला में 65 हजार बच्चों के नामांकन का लक्ष्य
-दस को वन डे स्पेशल कार्यक्रम : डीइओ ----------------------------- पूर्णिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम...
पूर्णिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने बताया कि नामांकन अभियान शुरू हो गया है। 10 मार्च को वन डे स्पेशल कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दिन जिला के सभी स्कूलों में सिर्फ नामांकन का ही काम होगा। इस दिन बीस हजार बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। इसका रिव्यू किया जाएगा, जो बचा खुचा होगा इसके लिए 18 मार्च को ड्राइव चलाया जाएगा। स्कूल से लिखाकर लिया जाएगा कि पोषक क्षेत्र में कोई बच्चा नहीं छूटा है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला में इस बार 60 से 65 हजार नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। आज जिले के सभी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव-सह नामांकन अभियान का प्रारंभ प्रभात फेरी निकाल कर किया गया। यह अभियान आठ मार्च से 20 मार्च तक संचालित होगा, जिसके तहत जिले के सभी वर्ग 01 से 08 एवं वर्ग 09 के अनामांकित/छीजित बच्चों का उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन विद्यालय में किया जा रहा है। आज प्रभात फेरी विद्यालय, संकुल एवं प्रखंड स्तर पर भी आयोजित की गयी। इसके साथ माइकिंग और कला जत्था की दो टीम भी जन जागरूकता और वातावरण निर्माण का कार्य कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।