एमएमएससी ए ने हरिओम स्पोर्ट्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया
पूर्णिया में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित अंडर 14 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मुकाबले में हरिओम स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए। एमएमएससी ए ने 141 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित स्वामी विवेकानंद अंडर 14 क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता के द्वितीय मुकाबले हरिओम स्पोर्ट्स और एमएमएससी ए के बीच खेला गया। बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन सह प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि अभ्यास के साथ-साथ प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को भारत देश के महान सपूत व देशभक्त प्रेमियों के नामों से क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता खेली जाती है। ताकि युवा पीढ़ी को अपने देश के महान सपूत व देशभक्त प्रेमियों की जीवनी से अवगत कराया जा सके। हरिओम स्पोर्ट्स के कप्तान मो. इंजामुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिओम स्पोर्ट्स ने निर्धारित 16 ओवर में आल आउट हो कर 140 रन बनाए। जिसमें रिकी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके की मदद से 28 रन एवं प्रियांशु झा ने एक छक्के व पांच चौके की मदद से 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एमएमएससी ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए मीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच महत्वपूर्ण विकेट हरिओम स्पोर्ट्स का लिया एवं प्रतीक ने 3 विकेट प्राप्त किया। एमएमएससी ए जीत के लिए 141 रनों का पीछा करते हुए अंतिम गेंदों पर दो रन लेकर जीत दर्ज कर स्वामी विवेकानंद अंडर 14 क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। इस जीत में मयंक सिंह ने तीन चौके की मदद से 20 का योगदान दिया। हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयांश ने एक विकेट एवं क्षेतीज ने दो विकेट प्राप्त किया। इस मैच के अंपायर रवि कुमार यादव एवं स्वयंम एवं गुलशन थे। स्वामी विवेकानंद जयंती अंडर 14 क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।