Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSurvey Amin Accused of Illegal Collection in Kasba Villagers Take Action

विशेष भूमि सर्वेक्षण में अवैध वसूली, नाराज रैयतों ने अमीन को बनाया बंधक

कसबा, एक संवाददाता। विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत अमीन ने सर्वे के नाम पर रैयतदारों से अवैध वसूली का आरोप लगाया हैं। विरोध करने पर अमीन ने रैयतदारों

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 7 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

कसबा, एक संवाददाता। विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत अमीन ने सर्वे के नाम पर रैयतदारों से अवैध वसूली का आरोप लगाया हैं। विरोध करने पर अमीन ने रैयतदारों के साथ गाली-गलौज करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने पर केस दर्ज करने की धमकी की बात कही गई। गुस्साए रैयतदारों व ग्रामीणों ने सर्वे अमीन को बंधक बनाना चाहा तो अमीन घटनास्थल से फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद उनके सहयोगी एवं दूसरे मौजे के सर्वे अमीन को रैयतदारों ने बंधक बना लिया और फरार सर्वे अमीन को बुलाने की मांग करने लगे। मामला कसबा प्रखंड के कुल्लाखास राजस्व हल्का के मौजा ललहरिया की है। रैयतों ने बताया कि सर्वे अमीन रजनीश कुमार के द्वारा प्रत्येक केवाला पर 200-500 रुपये तथा परिमार्जन के नाम पर 500-1000 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी। मिलकर सर्वे अमीन रजनीश कुमार के सहयोगी सर्वे अमीन विशाल कुमार गुप्ता को बंधक बना लिया। करीब तीन घंटे के बाद बंधक बने सर्वे अमीन विशाल कुमार गुप्ता को छुड़ाने अन्य मौजा के अमीन जब घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद बंधक बने सर्वे अमीन विशाल कुमार गुप्ता एवं ग्रामीणों के बीच एक एकरारनामा बना जिसमें अमीन रजनीश कुमार के द्वारा रैयतों से प्रत्येक केवला पर 200 रूपया तथा परिमार्जन में भी अवैध वसूली बात का उल्लेख किया गया। इसके बाद बंधक बने सर्वे अमीन विशाल कुमार गुप्ता को मुक्त किया गया। सीओ रीता कुमारी ने कहा कि मामला सही है। खुद सर्वे अमीन अपनी गलती स्वीकार की है। आगे की कार्रवाई के लिए विभाग के वरीय अधिकारी बात की जाएगी। वहीं मामले को लेकर भूमि विशेष सर्वेक्षण के शिविर प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें