सूरजापुरी मुस्लिम वर्ग को ओबीसी में शामिल करने की मांग
-फोटो : -फोटो : बायसी, एक संवाददाता। सूरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन बायसी के सदस्य शाहनवाज आलम, जावेद एकबाल, शादाब आलम, तहसीर रजा, परवेज नाज ने
बायसी, एक संवाददाता। सूरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन बायसी के सदस्य शाहनवाज आलम, जावेद एकबाल, शादाब आलम, तहसीर रजा, परवेज नाज ने सामूहिक रूप ने बायसी प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी को प्रधानमंत्री ने नाम मांग पत्र सौंपा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सूरजापुरी मुस्लिम वर्ग का सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि इस वर्ग को समान वर्ग एवं सामाजिक न्याय प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा का संचालन पूर्ण रूप से प्रारंभ नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा को शीघ्र संचालित करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।