Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSumit Kumar Gupta Celebrated for UPSC Success in Bhawanipur

यूपीएससी क्रेक करने वाले सुमित कुमार का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत

-फोटो : 53 : भवानीपुर, एक संवाददाता। सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के बाद भवानीपुर के लाल सुमित कुमार गुप्ता के अपने घर पहुंचने पर नगर पंचायत वासियों न

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 25 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी क्रेक करने वाले सुमित कुमार का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत

भवानीपुर, एक संवाददाता। सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के बाद भवानीपुर के लाल सुमित कुमार गुप्ता के अपने घर पहुंचने पर नगर पंचायत वासियों ने भव्य स्वागत किया । गुरुवार की संध्या भवानीपुर पहुंचे सुमित कुमार गुप्ता का दुर्गापुर चौक पर रुपौली विधायक शंकर सिंह, एनडीए प्रत्याशी रहे कलाधर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया । डीजे और गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए नगर पंचायत वासियों ने यूपीएससी क्वालीफायर सुमित गुप्ता का स्वागत करते हुए उन्हें खुली थार में नगर भ्रमण कराने का काम किया। इस दौरान अपने लिए अपनों का प्रेम देखकर यूपीएससी क्रेक करने वाले सुमित कुमार भी भाव विह्वल हो गए । स्वागत में पहुंचे युवाओं ने सुमित भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें दुर्गापुर चौक से ओपन थार पर उनके घर लाने का काम किया । बताना मुनासिब होगा कि भवानीपुर वार्ड संख्या छह निवासी प्रमोद गुप्ता के बड़े पुत्र सुमित कुमार गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में 200वां रैंक लाकर समूचे प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले का नाम रौशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें