Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाStudents Protest Over Sudden Exam Schedule Change at Purnia College

परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग छात्र राजद ने की

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। रविवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं से पूर्णिया महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के बीच विवाद हो गया। छात्र राजद पूर्णिय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 25 Nov 2024 12:32 AM
share Share

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।रविवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं से पूर्णिया महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के बीच विवाद हो गया। छात्र राजद पूर्णिया के जिलाध्यक्ष मो. बिस्मिल ने बताया कि रविवार को पूर्णिया महाविद्यालय में बारहवीं सेंटअप की परीक्षा नहीं होनी थी। अचानक रात को परीक्षा नियंत्रक मनोज सेन द्वारा आनन-फानन में रूटीन में बदलाव कर 26 नवंबर की जगह 24 नवंबर रविवार कर दी गई। महाविद्यालय के सूचनापट्ट में रविवार को परीक्षा से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गई। परीक्षा का समय 10 बजे होने के पश्चात भी परीक्षा ग्यारह बजे शुरू की गई। समय पर परीक्षा शुरू नहीं हुई तो छात्र-छात्राएं परेशान हो‌ गये। सूचना मिलने पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मो. बिस्मिल पहुंचे तो पूर्णिया महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक मनोज सेन से विवाद होने लगा। सभी छात्र यह देखकर आक्रोशित हो गए। प्रधानाचार्य प्रो. शंभू लाल वर्मा के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया। छात्र राजद ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि मनोज सेन को परीक्षा नियंत्रक के प्रभार से हटाया जाए अन्यथा छात्र राजद पूर्णिया महाविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें