Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsStudents Protest Delay in Registration Cards for Purnea University UG and B Ed Courses

यूजी थर्ड सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन होने के बाद नहीं जारी किया गया है रजिस्ट्रेशन नंबर

-बीएड सत्र 2024-26 का भी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद नहीं जारी हुआ है रजिस्ट्रेशन नंबर -बीएड सत्र 2024-26 का भी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद नहीं जारी हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 1 March 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
यूजी थर्ड सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन होने के बाद नहीं जारी किया गया है रजिस्ट्रेशन नंबर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 एवं बीएड सत्र 2024-26 का पंजीयन कार्ड जारी नहीं होने से छात्र छात्राओं में आक्रोश पनप रहा है। छात्र-छात्राओं में मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों नहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाता है और नामांकन लेने का कलैंडर के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने का कैलेंडर जारी किया जाता है। आखिर क्यों पूर्णिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विश्वविद्यालय के अधिनियम को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। उनका मलाल यह है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी सकेंड सेमेस्टर का आनॅलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए तिथि 13 से 21 फरवरी तक और बीएड सत्र 2024-26 का पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए 13 से 19 फरवरी तक निर्धारित तिथि तक सम्पन्न होने के बाद भी अभी तक पंजीकृत छात्र छात्राओं का पंजीयन कार्ड विश्वविद्यालय के द्वारा क्यों नहीं निर्गत करवाया गया है। इसके चलते ही छात्र-छात्राएं परेशान हैं।

-दस बीएड महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को है रजिस्ट्रेशन कार्ड का इंतजार :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दस बीएड महाविद्यालय हैं, जिसमें दो सेमी गवर्नमेंट बीएड कॉलेज डीएस कॉलेज कटिहार और फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के साथ आठ गैर अंगीभूत कॉलेजों में टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा कटिहार,केएसटीटी कॉलेज कदवा कटिहार ,एसएम बीएड कॉलेज कटिहार ,स्वदेशी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया ,एमएफएए बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया,मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा पूर्णिया ,मिल्लिया कनिज फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा शामिल है। इन सभी पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी दस बीएड महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परेशान हैं कि विश्वविद्यालय के द्वारा पंजीयन कार्ड आखिर कब जारी किया जायेगा। आखिर क्यों पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने में अनावश्यक विलंब हो रहा है। बीएड के छात्र-छात्राओं ने छात्र नेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू का ध्यान आकृष्ट कराया है और डीएसडब्लू को बताया है कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 का एवं बीएड सत्र 2024-26 का पंजीयन कार्ड जारी नहीं होने से छात्र छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। शीघ्र ही छात्र छात्राओं का पंजीयन कार्ड जारी करवाया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें