छात्रों ने पार्ट वन का रिजल्ट खराब आने पर किया प्रदर्शन

पार्ट वन के तीनों संकायों का रिजल्ट सोमवार की देर शाम जारी किया गया। रिजल्ट खराब आने पर मंगलवार को पार्ट वन के छात्र पूर्णिया कॉलेज परिसर में पहुंचकर जमकर कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ...

हिन्दुस्तान टीम पूर्णियाWed, 4 April 2018 12:13 AM
share Share

पार्ट वन के तीनों संकायों का रिजल्ट सोमवार की देर शाम जारी किया गया। रिजल्ट खराब आने पर मंगलवार को पार्ट वन के छात्र पूर्णिया कॉलेज परिसर में पहुंचकर जमकर कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ हंगामा किया और नारेबाजी की।

इसके साथ ही कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया। इसकी वजह से अन्य छात्रों व कर्मचारियों को कॉलेज आने-जाने में परेशानी हुई। छात्रों ने बताया कि बीएनएमयू विश्वविद्यालय की लापरवाही की वजह से छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉपी जांच में लापरवाही की गयी है। जिसके कारण ऑनर्स पेपर और सब्सीड्री पेपर में चार से पांच अंक ही दिया गया है। छात्र राजनीति से जुड़े राजेश यादव ने बताया कि एक तो ढ़ाई साल बाद छात्रों का परीक्षा लिया गया।

उस पर से रिजल्ट खराब आया है। बीएनएमयू लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अगर छात्रों का रिजल्ट नहीं सुधारा गया और पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी तो कॉलेज में विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्णिया कॉलेज के छात्र अध्यक्ष करण यादव ने बताया कि वो प्राचार्य और विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर दिए है। अगर छात्रों का पुर्नमूल्यांकन नहीं होगा तो आने वाले दिनों में छात्र उग्र प्रदर्शन करने जा रही है।

काउंसिल सदस्य राहुल यादव, संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि कॉलेज प्रशासन अगर उनकी बात नहीं मानता है तेा आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। मंगलवार की सुबह से ही कॉलेज परिसर में विभिन्न संगठनों के बैनर तले छात्र प्राचार्य संजीव कुमार से मिलने के लिए पहुंचे थे। प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि अब तक सिर्फ नेट पर ही रिजल्ट आया है। हार्ड कॉपी आने के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। रिजल्ट में कहां गड़बड़ी आयी है। यह देखने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर समस्या का निदान किया जाएगा।

दिया अल्टीमेटम : पूर्णिया कॉलेज छात्रसंघ के महासचिव राजू मंडल ने प्राचार्य को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर छात्रों की मांग नहीं मानी जाती है और पुनर्मूल्यांकन नहीं कराया जाता है तो प्राचार्य और विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। शिष्टमंडल में मधुकर, कुलदीप सिंह, रतन कुमार, सोनू कुमार, संजू रानी, गौरव कुमार शामिल थे।

मैथ में आया 100 में 11 नंबर : आरकेके कॉलेज के छात्र सुमन यादव ने बताया कि उसका केमेस्ट्री ऑनर्स था। इसमें उसे 63 अंक आए हैं जबकि सब्सीड्री पेपर मैथ में 100 में सिर्फ 11 नंबर ही दिया गया है। छात्र मो. आरिफ ने बताया कि अंग्रेजी ऑनर्स में 200 अंक में से सिर्फ 28 अंक दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सरासर कॉपी जांचने के दौरान हुई लापरवाही का नतीजा है। इसकी वजह से छात्रों का रिजल्ट लगातार खराब होते जा रहा है। कॉलेज परिसर में ऐसे दो सौ से अधिक छात्र पहुंचे हुए थे। जिनका रजल्ट खराब होने से प्रमोट कर दिया गया था। छात्रों ने कहा कि यदि उनका पेपर सही तरीके से जांच किया जाए तो नंबर बहुत अच्छा आएगा। कॉपी जांच में घोर लापरवाही बरती गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें