Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsStudent RJD Meeting Highlights Achievements of Tejashwi Yadav s Government in Purnia

छात्र राजद की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा

-22pur73-केनगर प्रखंड में छात्र राजद के द्वारा आयोजित बैठक में मौजूद छात्र व अन्य पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया इकाई के जिला अ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
छात्र राजद की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया इकाई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में केनगर प्रखंड में छात्र राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संगठन विस्तार, राजद की मजबूती और तेजस्वी यादव को पुनः सरकार में लाने के प्रयासों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह, हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन और दिव्यांग सहायता राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 प्रतिमाह किए जाने की घोषणाओं को रेखांकित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्र राजद के नगर प्रखंड अध्यक्ष फिरदोश आलम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए तेजस्वी यादव का विजन मजबूत है और हमें इसे जनता तक पहुंचाना होगा। उन्होंने संगठन विस्तार पर बल देते हुए कहा कि हर प्रखंड और पंचायत स्तर तक छात्र राजद की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी ताकि युवाओं को महागठबंधन सरकार की नीतियों से जोड़ा जा सके। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद के असगर आलम, छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, बैसा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कादिर व मुंतजिर आलम सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर आगामी चुनाव में छात्र राजद की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया और संगठन विस्तार की दिशा में ठोस कदम उठाने पर सहमति जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें