Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsStudent Public Rights Council handed over the demand letter

छात्र जन अधिकार परिषद ने प्राचार्य सौंपा मांगपत्र.

छात्र जन अधिकार परिषद के छात्र नेता सह अध्यक्ष मो. आरजू के नेतृत्व में जाप के दर्जनों छात्र नेताओं ने शनिवार को एमएल आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रीता सिन्हा का कॉलेज कार्यालय में बुके देकर स्वागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 13 Sep 2020 03:23 AM
share Share
Follow Us on

छात्र जन अधिकार परिषद के छात्र नेता सह अध्यक्ष मो. आरजू के नेतृत्व में जाप के दर्जनों छात्र नेताओं ने शनिवार को एमएल आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रीता सिन्हा का कॉलेज कार्यालय में बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एक मांगपत्र देते हुए कहा कि नए प्राचार्य से कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण में बेहतर बदलाव आएगा। वहीं भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र् 2017-2020 के सेशन का पार्ट वन में प्रमोट विद्यार्थियों की परीक्षा अबतक नहीं लिये जाने तथा पार्ट तृतीय का नामांकन की तिथि घोषित कर दिये जाने की बात कहीं। उन्होंने पार्ट वन की प्रमोटेड विद्यार्थियों का परीक्षा को जल्द से जल्द क्लियर कराने की मांग की। नैंक द्वारा दूसरे चरण के दौरा को लेकर भी छात्र5छात्राओं ने प्राचार्य को सहयोग देने की बात कहीं। इस मौके पर छात्र नेता प्रेमजित कुमार, सोनू यादव, सन्नोवर, राहिद, अली हसन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें