छात्र राजद के आरकेके कॉलेज अध्यक्ष बने शाहिद रजा व आदित्य कुमार
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई ने संगठन का विस्तार करते हुए आरकेके कॉलेज
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई ने संगठन का विस्तार करते हुए आरकेके कॉलेज के अध्यक्ष मो साकिब के नेतृत्व में आरकेके कॉलेज के उपाध्यक्ष शाहिद रजा एवं आदित्य कुमार को उपाध्यक्ष के साथ अजीत कुमार को सचिव बनाया गया। मौके पर उपस्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कहा कि वर्तमान समय में यह साकारात्मक बात है कि आज के युवा राजनीत में आना पसंद कर रहे हैं। अगर युवाओं की संख्या राजनीत में बढ़ती है तो इससे जरूर कहीं न कहीं समाज में अंतिम पायदान में बैठे लोगों को लाभ होगा। पीयूष पुजारा ने कहा कि विधानसभा चुनाव तक छात्र राजद को पूरे बिहार में सबसे मजबूत संगठन बनाना है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रधान महासचिव चाहत यादव ने कहा कि आज के समय में छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय में सबसे मजबूत संगठन बन कर उभरा है। कहीं भी छात्रों को किसी तरह की समस्या होती है तो वे छात्र राजद के नेता व कार्यकर्ता को खोजते हैं। हमारा संगठन छात्र संघ चुनाव में दमदार प्रदर्शन करेगा। छात्र राजद के पूर्णिया विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी कारण यदुवंशी, जिला प्रधान महासचिव राहुल यादव व अमन यादव के साथ काफी संख्या में छात्र राजद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।