Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsStudent Leader Protests Over Neglect in Purnia University s Foundation Day Celebrations

स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में उपेक्षा पर जताई नाराजगी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी में उपेक्षा पर छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में उपेक्षा पर जताई नाराजगी

पूर्णिया। स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी में उपेक्षा पर छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने नाराजगी जताई और विश्वविद्यालय गेट, प्रति कुलपति, कुलसचिव व कुलानुशासक के साथ साथ कुलपति के गेट पर लिखा हुआ पर्चा चिपका कर अपना आक्रोश प्रकट किया है। पीयूष पुजारा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों के साथ कई एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करवाया जा रहा है, उसमें सीमांचल और पूर्णिया के वैसे लोग जिन्होंने विश्वविद्यालय बनाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है, उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय बनाओ अभियान में अहम भूमिका अदा करने वाले को स्थापना दिवस कैसे विश्वविद्यालय के द्वारा उपेक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को आगाह कर दिया गया है कि आप सभी को साथ लेकर चले नहीं तो हम छात्र राजद के लोग स्थापना दिवस के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम को होने नहीं देंगे। इस मौके पर छात्र राजद प्रधान महासचिव चाहत कुमार यादव, मीडिया प्रभारी करण कुमार, सचिव चाहत तिवारी और रोशन सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें