Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाSSC Exam Scandal Unveiled High-Level Investigation in Purnia

उच्च स्तरीय टीम करेगी एसएससी परीक्षा में सेटिंग के खेल की जांच

-फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी परीक्षा में सेटिंग के खेल के मामले के खुलासे ने स्थानीय पुलिस से लेकर सरकार की नींद हरा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 16 Nov 2024 12:52 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी परीक्षा में सेटिंग के खेल के मामले के खुलासे ने स्थानीय पुलिस से लेकर सरकार की नींद हराम कर दी है। खासकर मामले में केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग के उड़नदस्ता की भूमिका पर सवाल उठने के साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच की संभावना बढ़ गयी है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से गठित एक विशेष टीम पूर्णिया पहुंचने वाली है। टीम सेन्टर के संचालन से लेकर सभी संभावित पहलुओं पर जांच करेगी। हाई लेवल जांच की सुगबुगाहट पुलिस महकमे में भी है, परन्तु इसको कन्फर्म फिलहाल कोई नहीं कर पा रहा है। -लोकल से लेकर बाहरी लिंकेज पर नजर:

-इधर साइबर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सेटिंग के लोकल से बाहरी लिंकेज तक को खंगालने में लगी है। इसके लिए पुलिस के समक्ष अब तक मास्टर माइंड के रूप चिन्हित कटिहार जिले के रोशन कुमार की तलाश में जुटी है। दरअसल उसकी गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि पर्दे के पीछे किसी सफेदपोश का हाथ इस गोरखधंधे में है या नहीं। फिलहाल परीक्षा में सेटिंग के नेटवर्क का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चाएं हो रही है।

-छह महीने से सेन्टर चलने की बात आ रही है सामने:

-आनलाइन परीक्षा के लिए गुलाबबाग- हांसदा रोड में पिछले छह महीने से सेन्टर संचालित होने की बात सामने आ रही है। मगर यहां चल रहे धांधली के खेल का अब जाकर खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि रोज तीन शिफ्ट में ली जा रही परीक्षा में स्कालरों को परीक्षा में बैठाने की भनक डीआईयू को लगी थी। जिसके बाद हुई छापेमारी में मामले का खुलासा होता चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें