सत्ता के संरक्षण में गिरोह का संचालन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा में सेटिंग के खेल के पर्दाफाश के बाद सांसद पप्पू या
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा में सेटिंग के खेल के पर्दाफाश के बाद सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले का मास्टरमाइंड कटिहार जिले में सत्तासीन जेडीयू का वरिष्ठ नेता है। साथ ही कहा है कि मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें अधिकांश लोग नालंदा, बिहारशरीफ और पटना जिला के हैं। जिससे यह साबित हो चला है कि सत्ता के इशारे पर क्षेत्र विशेष के लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाई जा रही थी। इस प्रकरण की जांच एसआईटी से होनी चाहिए ताकि सफेदपोशों का चेहरा बेनकाब हो सके। उन्होंने पूर्णिया में अन्य ऑनलाइन परीक्षा सेन्टर की भी जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।