सेन्टर संचालक के बाद उड़नदस्ता टीम के सदस्य का भी कटिहार से नाता
-फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी परीक्षा के सेंटर संचालक रोशन कुमार मंडल के बाद अब उड़नदस्ता टीम में शामिल एक सदस्य का
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी परीक्षा के सेंटर संचालक रोशन कुमार मंडल के बाद अब उड़नदस्ता टीम में शामिल एक सदस्य का नाता कटिहार जिले से जुड़ रहा है। जिसके सत्यापन मे पुलिस लगी है। अनुसंधान के कारण अभी इस सदस्य के नाम का खुलासा नहीं कर पा रही है। संभावना है कि समान जिले से उड़नदस्ता टीम के इस सदस्य के सम्बन्ध होने का खास लाभ सेन्टर संचालक जमकर उठाया था। कुछ इसी कारण से सेन्टर पर उड़नदस्ता टीम की औपचारिकता भर मौजूदगी रही। अगर उड़नदस्ता टीम का कटिहार कनेक्शन साबित होता है तो मामले में कुछ नए खुलासे होंगे। -टीसीएस के पांच कर्मी पुलिस की रडार:
-सेटिंग के खेल में एसएससी की उड़नदस्ता की टीम के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के पांच अन्य कर्मियो को पुलिस ने अपने रडार पर ले रखा है। सेंटर पर इसके प्रोग्रामर सहित दो कर्मियों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है। इन कर्मियों से सेंटर आवंटन से लेकर सेटिंग के लिए खेले गए खेल का खुलासा करने की फिराक में है। कुछ कर्मियों से पुलिस ने पूछताछ भी की है, जिनके स्तर बताए गए तथ्यों का सत्यापन जारी है। पुलिस ने टीसीएस से सेन्टर आवंटन के लिए क्रैटेरिया को लेकर दस्तावेज की मांग की है। इसके अलावा एसएससी की ओर से बनाए गए पर्यवेक्षक इजहार आलम की परीक्षा संचालन के दौरान गैर- मौजूदगी को भी गंभीरता से लिया गया है। इजहार आलम नवगछिया के रंगरा निवासी हैं।
--बिहार, यूपी एवं झारखंड के 25 जिलों से जुड़ रहे हैं तार:
-ज्यों- ज्यों अनुसंधान को गति दी जा रही है, सेटिंग के इस खेल से संदिग्धों के कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस बिहार, यूपी तथा झारखंड के 25 जिलों मे अनुसंधान का पहिया घूम रहा है। इन जिलों में एसएससी के यूपी में प्रयागराज स्थित कार्यालय से लेकर सेंटर, स्कॉलर, एसएससी एवं टीसीएस कर्मियों, छात्रों, ऑब्जर्वर आदि का गृह जिला से सम्बन्धित है। इसके अलावा अन्य राज्यों से तार जुड़ने की संभावना है।
-शिक्षा विभाग की ओर से मजिस्ट्रेट का दिया गया था नाम:
-सेन्टर पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सुरेश प्रसाद का नाम शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया था। जिसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट बनाया गया था। गौरतलब है कि सेन्टर मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर ही साइबर थाना में परीक्षा से मुतल्लिक केस रजिस्टर्ड किया गया था, जिसपर पुलिस का अनुसंधान चल रहा है। सेन्टर मजिस्ट्रेट के आरएल कालेज के प्रोफेसर के डेजिगनेशन पर उठी ऊंगली के बाद पुलिस ने इसकी जांच की है। सुरेश। प्रसाद के डेजिगनेशन को लेकर कोई आवेदन नहीं आने के कारण सुरेश प्रसाद के खिलाफ फिलहाल पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
--बोले एसपी:
-अनुसंधान मे बहुत सारे नाम आए हैं, जिनकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है। फिलहाल मास्टर माइंड रोशन कुमार मंडल तथा विवेक कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने न्यायालय से वारंट निर्गत करने की मांग की है।
--- कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।