बहाली का खेल : संगठित गिरोह का हाथ
फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी परीक्षा में भंडाफोड़ ने एक बात साबित कर दी है कि संगठित गिरोह बहाली के इस खेल में शामिल
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी परीक्षा में भंडाफोड़ ने एक बात साबित कर दी है कि संगठित गिरोह बहाली के इस खेल में शामिल है। पूर्णिया में खेले गए खेल के इस नेटवर्क के सरगना के सत्तासीन दल से जुड़े होने के मामले सामने आने के बाद अब यह भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस नेटवर्क को ओहदेदार सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है। वैसे भी अब तक की पुलिस जांच में उड़नदस्ता टीम के शक के दायरे में आने के बाद से यह लगभग स्पष्ट हो गया था कि खेल कोई मामूली नहीं था। इसमें एक बड़ा रैकेट शामिल है। जिसमें सेन्टर संचालन से लेकर छात्रों से कॉन्टैक्ट करने एवं स्कालरों की व्यवस्था करने वाले अलग- अलग गिरोह काम कर रहे हैं। छात्रों को भरोसे में लेकर उनसे डील की जा रही थी तो स्कालरों को मोटी रकम के साथ होटलों में खातिरदारी करायी जा रही थी। इसके अलावा सायबर एक्सपर्ट की अलग टीम काम कर रही थी, जो मुन्ना भाइयों के सेन्टर मे इन और आऊट होने के लिए मूल छात्रो की बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की गयी थी। पुलिस को इस बात की भनक लगी है कि इस तरह के कई सेन्टर विभिन्न जिलो में चल रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि कहीं पूर्णिया के सेन्टर से इन सेन्टरों के ताल्लुक़ है या नहीं। अगर अन्य सेन्टरो से पूर्णिया के सेन्टर के तार जुड़ते हैं तो मामले में कुछ नए खुलासे होंगे। वैसे फिलहाल दर्ज एफआईआर तथा सेन्टर पर मौजूद साक्ष्य के आधार पर कटिहार से पटना तक पुलिस फर्जीवाड़ा बाजों की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।