Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाSSC Exam Fraud Police Intensifies Raids to Capture Mastermind Roshan Kumar

एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड भूमिगत, जल्द गिरफ्तारी का दावा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड भूमिगत हो चुके हैं। उनके संभावित ठिकानों पर लगातार पुलिस ने छापेमारी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 17 Nov 2024 11:46 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड भूमिगत हो चुके हैं। उनके संभावित ठिकानों पर लगातार पुलिस ने छापेमारी की है। परन्तु उसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनुराग कुमार ने मामले के मास्टर माइंड कटिहार के रोशन कुमार तथा उसके पटना के साथी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। दरअसल इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका स्पष्ट हो सकेगी। यही कारण है कि कटिहार के रोशन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर लिया है। दो दशक पूर्व मेडिकल की परीक्षा में फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड रंजीत डॉन तथा हाल में नीट की परीक्षा में सेटिंग की तर्ज पर पूर्णिया में खेले गए सेटिंग के खेल मे अब तक पटना एवं कटिहार के अलावा शेखपुरा के बरबीघा, वैशाली, नालंदा के सेटरों का बड़ा हाथ रहा है। हालांकि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सेन्टर संचालन से लेकर सेटिंग के खेल में पूर्णिया छोड़कर बाकी के जिलों से लेकर झारखंड तक के तार इस नेक्सस से जुड़े हैं, तथापि पुलिस इसके लोकल लिंकेज को भी खंगालने में लगी है। फर्जीवाड़े के खेल में परीक्षा आयोजित करने वाले एसएससी तथा सेन्टर आवंटित करने वाली एजेंसी टीसीएस के कर्मियो की भूमिका को पुलिस ने पहले से रडार पर ले रखा है। बताया जा रहा है कि हाई प्रोफाइल खेल के खुलासे के लिए सरकार ने हाई लेवल जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है। जिससे मामले की जांच करायी जाएगी। परन्तु लोगों की निगाह फिलहाल जिले की पुलिस की जांच पर टिकी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें