Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाSolution after hearing road construction done

सुनवाई के बाद समाधान, सड़क का किया निर्माण

-जिला लोक शिकायत निवारण पूर्णिया द्वारा निष्पादित जनवरी 2021 की सफलता की छह कहानियां ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 29 Jan 2021 03:27 AM
share Share

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जावेद अहसन अंसारी द्वारा जनवरी-2021 में निवारित परिवादों में छः सफलता की कहानियॉ के बारे में विवरण उपलब्ध कराया गया। सुमन कुमार झा साकिन चनका श्रीनगर का परिवाद मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क का निर्माण नहीं होने के संबंध में परिवादी के आलोक में लोक प्राधिकार कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को सूचना निर्गत करते हुए विभिन्न तिथियों कों सुनवाई की गई। सुनवाई के पश्चात वर्णित पथ एमएमजीएसवाई योजनांतर्गत एस-39 से तेरासी टोला पथ का सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। परिवादी के परिवाद पर समुचित कार्रवाई जिला स्तर से पूर्ण करा दी गई है। परिवादी के द्वारा इस संबंध में संतुष्टि व्यक्ति की गई। इसी तरह लीना देवी साकिन गुरूद्वारा रोड महबूब खॉ टोला का परिवाद राशन कार्ड पर अन्य व्यक्ति का आधार लिंक होने के कारण उनके द्वारा जबरन राशन उठाने के संबंध में परिवाद के आलोक में लोक प्राधिकार के परिवाद के आलोक में लोक प्राधिकार जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्णिया को सूचना निर्गत करते हुए विभिन्न तिथियों को सुनवाई की गई। सुनवाई के पश्चात परिवादी का शिकायत इस संबंध में संतुष्ठी व्यक्ति की गई। मो सफाकत ईजहार साकिन, साकिन साजद कॉलोनी नियर रिजवान मस्जिद का जन्म प्रमाण पत्र ठीक करवाने के संबंध में परिवाद के आलोक में लोक प्राधिकार नगर आयुक्त, पूर्णिया को सूचना निर्गत करते हुए विभिन्न तिथियों को सुनवाई की गई। सुनवाई के पश्चात परिवादी का शिकायत का निवारण किया गया है। परिवादी के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार कर हस्तगत करा दिया गया है। परिवादी द्वारा इस कार्यालय को सूचना दी गई है कि उनके परिवाद का निवारण हो गया है। रविन्द्र कुमार साकिन काझा का परिवाद सहारा इंडिया में राशि परिपक्कता के उपंरात भी राशि नहीं मिलने के संबंध में परिवादी के आलोक में लोक प्राधिकार के प्रतिनिधि प्रबंधक सहारा परिवार पूर्णिया को सूचना निर्गत करते हुए विभिन्न तिथियों को सुनवाई की गई। सुनवाई के पश्चात परिवादी के खाते में चेक संख्या- 474922 के माध्यम से धनराशि 27924 रु का भुगतान किया गया है। परिवादी द्वारा अपने खाते में राशि आ जाने की सूचना इस कार्यालय को दी गई।

नापी के बाद सीमांकन:

शमीला खातुन साकिन बिठनौली पूर्णिया का परिवाद अंचल अमीन से मापी करवाने के संबंध में परिवादी के आलोक में लोक प्राधिकार अंचलाधिकारी केनगर को सूचना निर्गत करते हुए विभिन्न तिथियों को सुनवाई की गई। सुनवाई के पश्चात परिवादी की रैयती भूमि जिसका मौजा बिठनौली खेमचंद थाना नं0 2806, खेसरा 4436, रकवा 12 डिसमिल को खाता नंबर 1750, खेसरा 44 डिसमिल का आम ग्रामीणों एवं उभयपक्ष की उपस्थिति में अंचल अमीन के द्वारा नापी कर सीमांकन करा दिया गया है। परिवादी द्वारा इस कार्यालय को सूचना दी गई है कि उनके परिवाद का निवारण हो गया है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मिला लाभ: सुहानी कुमारी साकिन भवानीपुर पूर्णिया का परिवाद बिहार स्टुडेंट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में परिवादी के आलोक में लोक प्राधिकार लोक प्रबंधक डीआरसीसी को सूचना निर्गत करते हुए विभिन्न तिथियों को सुनवाई की गई। सुनवाई के पश्चात परिवादी का शिकायत का निवारण किया गया है। शिक्षा ऋण की राशि 400000 रु स्वीकृति राशि का एग्रीमेंट करवा लिया गया है एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को भेज दिया गया है। परिवादी के परिवाद पर समुचित कार्रवाई जिला स्तर से पूर्ण करा दी गई है। परिवादी द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें