बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता
-फोटो--फोटो- कसबा, एक संवाददाता। कसबा की बेटी स्मिता कुमारी ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उसे बिहार में 495वां रैंक मि
कसबा, एक संवाददाता। कसबा की बेटी स्मिता कुमारी ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उसे बिहार में 495वां रैंक मिला है। साधारण परिवार में जन्मीं स्मिता कुमारी बचपन से ही पढाई के प्रति समर्पित रही। वह स्वयं पढ़ाई करते हुए आसपड़ोस की लड़कियों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करती थी। उसने मनोविज्ञान विषय से स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने कहा कि आगे वह सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करेगी। कसबा नगर परिषद के बालू टोल की रहने वाली स्मिता कुमारी की सफलता पर परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है। चारों भाई बहन की इस सफलता पर काफी खुशी व्यक्त किया है। वहीं स्मिता कुमारी अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं। उसकी सफलता पर भाजपा नेता मनोज कुमार मोदी, धर्मेन्द्र कुमार जयसवाल, राजीव कुमार, संजीव कुमार, डा. अभिनंदन, सर्वेश अभिषेंक, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, बमबम साह, मोती कुमार साह, विक्रम कुमार साह एवं गौरव कुमार साह आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।