डेढ़ लाख घरों में लगे स्मार्ट मीटर, ग्रामीण क्षेत्रों में अब आयी तेजी
हिन्दुस्तान खास : पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिजली विभाग कल्याणकारी योजनाओं के तहत लगातार अपनी गतिविधियां तेज करते जा रहा है जिसके तहत सामान्य
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिजली विभाग कल्याणकारी योजनाओं के तहत लगातार अपनी गतिविधियां तेज करते जा रहा है जिसके तहत सामान्य बिजली मीटर की जगह अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेजी से लगने लगा है। अब तक कुल डेढ़ लाख घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है जिसमें शहरी क्षेत्र में लगभग 60 हजार लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाया है। अब शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी आ गई है। लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए डिमांड भी करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्णिया पश्चिम क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में सबसे अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर की डिमांड हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1 लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर पहुंच गए हैं। ...दिसंबर 2025 तक काम होगा पूरा:-
-जिले में 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं घरों के में स्मार्ट मीटर लगाने का टास्क वर्ष 2026 तक था लेकिन अब उस अवधि को रिड्यूस दिसंबर 2025 कर दिया गया है। हर हाल में विभाग को शत प्रतिशत घरों में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश राज्य मुख्यालय से दिया गया है।
...क्या है स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे:-
-कल तक कई तरह की भ्रांतियां पैदा की गई थी लेकिन विभाग ने कई सुविधाओं को भी स्पष्ट कर दिया है जिसमें कहा गया है कि अग्रिम भुगतान पर दो फीसदी रिवेट मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र में वसुधा केंद्र अथवा बिजली कर्मी के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है। दूसरे के मोबाइल से रिचार्ज करने पर भी दो फ़ीसदी रिवेट निश्चित रूप से मिलेगा।
...गलत बिजली बिल का नहीं होगा झमेला:-
-स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सबसे पहले खासियत यह होगी कि कहीं भी किसी भी हाल में गलत बिजली बिल नहीं बनेगा क्योंकि जितनी बिजली खपत होगी उतना पैसा कटता चला जाएगा। उपभोक्ताओं ने एक दिन में कितना बिजली खर्च किया है इसका भी हिसाब एप पर दिखाई पड़ेगा।
...इंस्टॉलमेंट की सुविधा:-
-अगर कोई उपभोक्ता पहली बार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहा है और उसके पुराने बिजली मीटर के विरुद्ध बड़ा बकाया है तो उसका बिल प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने पर एक बार में नहीं कटेगा बल्कि विभाग इंस्टॉलमेंट जारी करेगा। इंस्टॉलमेंट की रिपोर्ट एप पर दिखाई देगी।
...बोले अधिकारी:-
-वर्ष 2025 के दिसंबर तक सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाएगा। उपभोक्ताओं को कुछ लोगों ने कंफ्यूज कर दिया था। धीरे-धीरे कंफ्यूजन दूर हो गया तो डिमांड भी बढ़ गई।
-चंद्रशेखर कुमार, अधीक्षण अभियंता पूर्णिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।