Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSkill Development Center in Purnia Distributes Certificates and Shields Under Bihar Government s Seven Resolves Scheme

कौशल छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित

पूर्णिया में कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण-पत्र और शिल्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सबा जफर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 20 Jan 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा ईदगाह पंचायत अंतर्गत सरवैली में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत पूर्णिया नवनिर्माण मंच द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के प्रांगण में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सबा जफर, विशिष्ट अतिथि अमौर थाना के सब इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, ईख विभाग के पूर्व निदेशक शब्बीर अहमद एवं कौशल विकास केंद्र संचालक भोला कुशवाहा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिट्टू कुशवाहा ने की। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सबा जफर ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कौशल विकास योजना चलाया जा रहा है। बिहार सरकार छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम करने के लिए कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रही है। विशिष्ट अतिथि अमौर थाना के सब इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी की शिक्षा हर एक क्षेत्र में अनिवार्य है। कौशल विकास केंद्र के संचालक भोला कुशवाहा ने बताया कि आज के दौर में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहार कौशल और संवाद कौशल का होना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें