बहनो ने भाई की कलाई पर राखी बांध की सलामती की कामना.
बहनो ने भाईयों की कलाई पर राखी बांध ईश्वर से उसकी सलामती की कामना की। भाई- बहन केे अटूट प्रेम के इस पर्व को लेकर चहल- पहल रही। हालांकि लाॅक डाऊन के कारण बाहर से आने वाले भाईयो के नही पहुंच पाने से कई...
बहनो ने भाईयों की कलाई पर राखी बांध ईश्वर से उसकी सलामती की कामना की। भाई- बहन केे अटूट प्रेम के इस पर्व को लेकर चहल- पहल रही। हालांकि लाॅक डाऊन के कारण बाहर से आने वाले भाईयो के नही पहुंच पाने से कई बहनो को इसका मलाल भी रहा। तथापि नगर पंचायत एवं ग्रामीण इलाकों मेंं रक्षाबंधन को लेकर उमंग परवान पर रहा। बाहर रहने वाले भाईयो केे लिए बहनो ने रक्षा बंधन को लेकर संदेश के जरिए मंगलकामना की। जबकि नजदीक में रहने वाले भाई- बहनो ने पर्व को काफी उत्साह से मनाया। मसलन राखी की दुकानों पर दिन भर खरीददारो का आना- जाना लगा रहा। पर्व को लेकर बाजारो में खासकर ग्रामीण इलाको के बाजारों मे चहल- पहल अन्य दिनो की अपेक्षा कुछ ज्यादा रही। नगर पंचायत क्षेत्र मेंं भी राखी के साथ- साथ मिठाइयो की दुकान कुछ देर के लिए खुली। जिससे लोगो ने पर्व मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।