Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsShradwanjali burnt candles to martyrs in the movement

आन्दोलन में शहादत दिए लोगों को कैंडल जलाकर दी श्रद्वांजलि

...फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा रंजीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 4 April 2021 03:42 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा रंजीत कुमार पासवान के नेतृत्व में पासवान चौक रामबाग में बलिदान दिवस के रूप में मोमबत्ती जलाकर 2 अप्रैल 2018 के आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। नेतृत्व कर रहे रंजीत पासवान ने बताया कि विगत वर्ष दो हजार अट्ठारह में एससी एसटी एक्ट में जो परिवर्तन किया गया था। इसके विरुद्ध पूरे भारतवर्ष में 2 अप्रैल 2018 को एक राष्ट्रीय आंदोलन हुई थी जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लाखों लोगों ने भाग लिया था। 2 अप्रैल के बंद के विरोध स्वरूप केंद्र सरकार को कैबिनेट में बिल पास करा कर पुनः एससी एसटी एक्ट को लागू करना पड़ा था। उस आंदोलन में एससी एसटी वर्ग के 13 लोगों की शहादत हुई थी। पुलिसिया वर्ग संघर्ष में 13 लोगों की जान चली गई थी। जिनके याद में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रामबाग पासवान चौक में जिला के सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा कैंडल जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रणजीत कुमार पासवान ने इस मौके पर वंचित समाज के लोगों को आह्वान किया है कि अपने समाज के युवाओं को शिक्षा ग्रहण कर संगठित होना होगा, तभी जाकर के कोई भी शक्ति शासन आपके अधिकार को छीन नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने भी कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा। शिक्षित बनो संगठित बनो तब संघर्ष करो। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष चंदन आजाद, विक्रम पासवान, शशिकांत पासवान, बालकिशोर, रोशन, कृष्णा पासवान, प्रो. रामदयाल पासवान , डॉ सुधांशु कुमार अन्य सैकड़ों वंचित समाज के लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें