शिवनगर क्रिकेट क्लब ने ब्राईट स्टार को 125 से हराया
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता स्थानीय डीएसए मैदान में जिला क्रिकेट लीग जूनियर डिवीज़न...
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
स्थानीय डीएसए मैदान में जिला क्रिकेट लीग जूनियर डिवीज़न का मैच शिवनगर क्रिकेट क्लब और ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच खेला गया। जिसमें शिवनगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शिवनगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 10 विकेट खोकर 188 रन का लक्ष्य तय किया। शिवनगर क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी में आकाश ने 26 रन, केशव ने 23 रन, सुमित ने 26 रन एवं प्रणव ने नाबाद 23 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब जूनियर की तरफ से हर्ष ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट, अंकित ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट, सूर्यांश ने 4 ओवर मे 48 रन देकर 2 विकेट लिया।189 लक्ष्य रन का पीछा करने उतरी ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब जूनियर ने 11.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 63 रन हीं बना सकी। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब जूनियर के तरफ से बल्लेबाजी में सुधांशु ने 14 रन एवं अनुराग ने 9 रन बनाए। गेंदबाजी में शिवनगर क्रिकेट क्लब के तरफ से मिलन ने 04 ओवर मे 07 रन देकर 05 विकेट, प्रणव ने 01 ओवर में 05 रन देकर 03 विकेट हासिल किया। शिवनगर क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 125 रन से जीत कर 02 अंक बनाए। शिवनगर क्रिकेट क्लब के आल राउंडर प्रणव प्लेयर्स ऑफ़ द मैच बने। निर्णायक में कुंदन दत्ता एवं मोनू कुमार स्कोरर अयान अशर थे।
दूसरे मैच में डीएपीएस ने डिजायर को 05 विकेट से हराया
जूनियर डिवीज़न का दूसरा मैच डिजायर क्रिकेट क्लब ग्रीन और डीएपीएस स्कूल खेला गया। जिसमें डिजायर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डिजायर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 08 विकेट खोकर 125 रन का लक्ष्य खड़ा किया। डिजायर क्रिकेट क्लब ग्रीन के तरफ से बल्लेबाजी में प्रेम कुमार ने 44 रन, तुषार ने 27 रन, तनिषय ने 11 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में डीएपीएस स्कूल की तरफ से अभूयदय ने 04 ओवर में 39 रन देकर 02 विकेट, चन्दन ने 04 ओवर में 19 रन देकर 02 विकेट लिया। 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएपीएस स्कूल ने 16.4 ओवर में 05 विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीएपीएस स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में अभूयदय ने नाबाद 43 रन एवं बादल ने 33 रन बनाए । गेंदबाजी में डिजायर क्रिकेट क्लब ग्रीन के तरफ से गौरव ने 04 ओवर में 28 रन देकर 02 विकेट, अंगद ने 1.4 ओवर में 16 रन देकर 01 विकेट हासिल किया। डीएपीएस स्कूल ने इस मैच को 05 विकेट से जीत कर 02 अंक अर्जित की। डीएपीएस स्कूल के आलराउंडर अभूयदय प्लेयर्स ऑफ़ द मैच बने। डीएपीएस स्कूल ने इस मैच को जीत कर 02 अंक हासिल किया। निर्णायक की भूमिका मे कुंदन दत्ता एवं विकल्प झा स्कोरर मोनू प्रसाद ब्लैकी।
आज का मैच
11 अप्रैल को न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब और जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प बी तथा लाइन बाजार क्रिकेट क्लब और एचिवर क्रिकेट एकैडमी लायन के बीच खेला जायगा। जबकि ग्रीन वैली सीनियर डिवीज़न का मैच सनसाइन क्रिकेट क्लब व मधुबनी विज़ार्ड पहला सेमीफइनल खेला जायगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।